मुंबई। मुंबई-पुणे महामार्ग पर मंगलवार दोपहर में टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस में अचानक लगी आग के कारण पूरी बस जलकर खाक हो गई। हालांकि इस अग्निकांड में कोई जीवन हानि नहीं हुई। अग्निशमन दल और आईआरबी कंपनी के कर्मचारियों के सहयोग से आग को बुझाने में सफलता मिल गई।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से पुणे की ओर जा रही टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस में अचानक आग लग गई। इस आग के कारण पूरी बस जलकर खाक हो गई। आग के कारण कुछ देर के लिए पुणे की ओर जाने वाला मार्ग बाधित हो गया, जो बाद में पहले की तरह हो गया।
बस में 14 यात्री सवार थे। बोरघाट के समीप बस में से धुंआ निकलता देख बस को रोककर उसमें बैठे यात्रियों को उतार दिया गया। देखते ही देखते बस आग के हवाले हो गई। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बस में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी। इस प्रकरण की जांच महामार्ग पुलिस को सौंपी गई।