जींद। जींद जिले के समीप गांव खटकड़ व बडौदा के बीच बुधवार देर शाम स्वीफ्ट कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में मौजूद चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी कुलवंत बिश्रोई और उचाना थाना प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार में मौजूद युवकों के शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। हालांकि अभी तक मृतकों में से एक की शिनाख्त हो पाई है।
जानकारी के अनुसार गांव खटकड़ व बडौदा के बीच बुधवार देर शाम स्वीफ्ट कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई, जिसमें कार में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर डीएसपी कुलवंत बिश्नोई पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस को मृतकों के पास से ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उनकी शिनाख्त हो सके।
हालांकि मृतकों में से एक युवक की पहचान बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) निवासी उत्तम के रूप में हुई है जबकि तीन अन्य मृतक युवकों की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीएसपी कुलवंत बिश्रोई ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों में से एक युवक की शिनाख्त हो गई जबकि अन्य तीन युवकों की शिनाख्त की जा रही है। मृतक युवक बुलंद शहर के बताए जा रहे हैं।