खंडवा। भोपाल एनकाउंटर में मारे गए सिमी के गुर्गों को सुपुर्देखाक किया गया। इस दौरान जनाजे में शामिल कुछ लोगों ने जमकर आतंक मचाया। कई वाहनों पर पथराव किया लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
शहर में रात्रि में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बुधवार को भी सुरक्षा की दृष्टि से शहर के कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रही।
ज्ञात हो कि भोपाल पुलिस एवं एटीएस के संयुक्त आपरेशन में मारे गए सिमी के आठ दरिंदों में खंडवा के आतंकी अकील खिलजी, मेहबूब उर्फ गुड्डू, अमजद रमजान, सलीक हकीम व जाकिर बदरुल के शव कड़ी सुरक्षा में गुलमोहर कॉलोनी लाए गए।
धार्मिक रीति-रिवाज के बाद रात नौ बजे नमाज-ए-जनाजा अदा की गई जिसमें परिजन सहित बड़ी संख्या में रिश्तेदार व अन्य शामिल हुए।
अफरा-तफरी के माहौल के बाद शवयात्रा मानसिंगा तिराहा होते हुए घासपुरा, मराठी स्कूल, कहारवाड़ी, तापडि़या जीन से टपाल पहुंची। पूरे समय कलेक्टर व एसपी भी मौजूद रहे।
पांचों शवों को एक साथ दफनाने के बाद मैय्यत में शामिल लोगों को कब्रिस्तान के पिछले गेट से सीधे गुलमोहर कॉलोनी होते हुए शांतिपूर्वक घर जाने की हिदायत दी गई।
https://www.sabguru.com/two-years-ago-ex-prison-chief-told-madhya-pradesh-govt-jail-vulnerable-many-gaps-how-long-will-god-help/
https://www.sabguru.com/political-storm-killing-8-simi-militants-bhopal/
https://www.sabguru.com/nhrc-seeks-report-state-simi-member-encounter-bhopal/