नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट देखी गई। आज बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी करीब 4 महीने के निचले स्तरों पर बंद हुए हैं। वहीं इंफोसिस, विप्रो और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों ने 52 हफ्तों का निचला स्तर बनाया है।
आज की गिरावट में निफ्टी 8500 के नीचे फिसल गया है, तो सेंसेक्स भी 27500 के नीचे आ गया। आज के कारोबार में निफ्टी 8480 के नीचे फिसला, तो सेंसेक्स ने 27400 के तक गोता लगाया था। अंत में सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ है, तो निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 100 इंडेक्स 1.2 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
पीएसयू बैंक, फार्मा, ऑयल एंड गैस, पावर, कंज्यूमर ड्यूरबेल्स, आईटी, मेटल और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर 19179 के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.3 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.7 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.8 फीसदी, पावर इंडेक्स में 1 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। आज एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 97 अंक यानि करीब 0.4 फीसदी गिरकर 27430 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 29 अंक यानि 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 8485 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में अदानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, ग्रासिम, अरविंदो फार्मा, बीपीसीएल, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एसबीआई 3.9-2.25 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल, हीरो मोटोकॉर्प, एसीसी, आईटीसी, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज और टीसीएस 4-0.7 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में इंडियन होटल्स, हैवेल्स इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग और ओरिएंटल बैंक सबसे ज्यादा 4.6-3.7 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जीएनएफसी, सेंचुरी एन्का, आईजी पेट्रो, टीटीके प्रेस्टीज और इंटेलेक्ट डिजाइन सबसे ज्यादा 17.4-7.9 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।