भरूच। गुजरात के भरुच जिले की वागरा तहसील अंतर्गत रहियाद गांव में स्थित जीएनएफसी के टीडीआई प्लान्ट में देर रात गास्केट में लीकेज होने की वजह से गैस लीक हो गई, जिससे प्लान्ट में काम कर रहे 13 कर्मचारियों पर गंभीर रूप से असर हुआ। इनमे से 4 कर्मचारियो की मौके पर मौत हो गई तथा अन्य 9 कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार हो गए। कर्मचारियों को भरुच के बरोडा हार्ट हॉस्पिटल, सनशाइन ग्लोबल और वडोदरा के ग्लोबल हॉस्पिटल में भरती कराया गया है।
यहां जीएनएफसी के दहे स्थित टीडीआई प्लान्ट में यह घटना बुधवार की रात को टीडीआर, टार और फोरजिन नामक तीन गैसों का मिश्रण करते समय गास्केट लीकेज होने की वजह से हुई। जिसमे फोरजिन नामक गैस लीक हो गई। उसी समय प्लान्ट में काम कर रहे करीबन 13 कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। इनमे से 4 कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 9 कर्मचारियों का इलाज भरूच और वघेदरा के अस्पतालों में चल रहा है। कम्पनी द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। दूसरी ओर जिला प्रशासन, पुलिस और जीपीसीबी ने भी तफ्तीश शुरू कर दी है।
मरने वालो मे खुर्शीद सफिकराय (21) बिहार, महमद तैयब (25) रहियाद, महमद जैमुद्दीन (43) मुजफ्फरपुर-बिहार, वाशी अहेमद (49) गोपालगंज-बिहार शामिल हैं। कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी देवांग ठाकोर ने बताया है कि कम्पनी की ओर से वरिष्ठ टेक्नीकल अधिकारियों की एक टीम तैयार की जा रही है और उनके साथ मे डायरेक्टर ऑफ इन्डस्ट्रियल हेल्थ और सेफ्टी के अधिकारी को भी रखा जा रहा है।
कमेटी की जांच पडताल पूरी होने के बाद प्लान्ट को पुनः शुरू किया जाएगा। फिलहाल प्लान्ट को सम्पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। दुर्घटना के ऐसे मामलो में कम्पनी की ओर से प्रभावित कर्मचारी के परिजनों को 8 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद की जाती है पर यह मृतक कर्मचारी संविदा पर थे फिर भी कम्पनी ने तय किया है कि इन मृतक के परिजनों को भी 8 लाख तक की सहायता की जाएगी।