नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने सोमवार को अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक कार बोल्ट की ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र शरू करने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा है कि ग्राहक 11000 रूपए के अग्रिम भुगतान के साथ कंपनी की वेबसाई पर बोल्ट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इस वर्ष की शुरूआत में कॉम्पैक्ट सेडान जेस्ट पेश करने के बाद अब बोल्ट को उतारने की तैयारी में है।
उसने कहा कि बोल्ट पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इसका पेट्रोल संस्करण हैचबैक श्रेणी की 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड मल्टी प्वाइंट पेट्रोल इंजन वाली पहली क ार होगी। बोल्ट का डीजल संस्करण शक्तिशाली 75 पीएस इंजन के साथ पेश किया जा रहा है।
कार में अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन आधारित नेविगेशन प्रणाली वाले मैपमाइइंडिया के साथ ही इस श्रेणी में पहली बार टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सुविधा के लिए कंपनी ने हरमैन के साथ करार किया है।