अजमेर। स्मार्ट सिटी घोषित किए गए अजमेर शहर में विकास के नाम पर सडकों के बीच बनाए जा रहे डिवाइडर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। शनिवार रात कचहरी रोड पर गुजराती स्कूल के सामने आधे अधूरा बना डिवाइडर हादसे का कारण बन गया।
इस डिवाइडर पर एक कार टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कचहरी रोड की तरफ से आ रही एक कार सीधे डिवाइडर से जा भिडी। इसके बाद कारण तेजी से उछली तथा डिवाइडर पर ही जा गिरी। इस हादसे में कार चालक की जान बच गई।
मालूम हो कि कचहरी रोड पर पुराने आरपीएस भवन से लेकर मदारगेट तक कभी डिवाइडर नहीं था। कुछ समय पहले आरपीएससी के पुराने भवन से लेकर गुजराती स्कूल के पास तक डिवाइडर बना दिया गया। इस डिवाइडर का निर्माण कार्य भी लंबे समय से अधूरा पडा है।
रात के अंधेरे में कई बार वाहन चालक भ्रमित जाते हैं और उन्हें पता ही चलता कि सडक के कुछ हिस्से में डिवाइडर बना दिया गया है। ऐसे में तेज गति से दौडने वाले वाहनों के डिवाइडर से टकराने की घटना हो जाती है।