मुंबई। रामगोपाल वर्मा राहत महसूस कर रहे होंगे कि उन्होंने अपनी नई फिल्म सरकार-3 में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान को कास्ट नहीं किया।
जब इस फिल्म के लिए रामगोपाल वर्मा कास्टिंग कर रहे थे, तो उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन के बेटे के रोल के लिए फवाद खान को पसंद किया था।
इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में फवाद से संपर्क भी किया था। फवाद भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित थे, लेकिन उन दिनों फवाद की पत्नी अपने बच्चे को जन्म देने वाली थीं, इसलिए फवाद लाहौर चले गए।
तय हुआ था कि लाहौर से जब ए दिल है मुश्किल के प्रमोशन के लिए फवाद मुंबई वापस आएंगे, तो सरकार-3 में उनकी भूमिका पक्की हो जाएगी और सारी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा।
कुछ दिनों बाद ऊरी में हमला हो गया और वहां से सारे हालात बदलते चले गए। अगर रामगोपाल वर्मा ने फवाद को साइन कर लिया होता, तो इस वक्त वे अपनी फिल्म की शूटिंग की जगह फवाद के विकल्प के लिए मारे मारे घूम रहे होते।