जम्मू। पाक की गोलीबारी का मुंहतोड़ जबाव देने के बावजूदद पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है।
जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जहां एक आतंकी ढेर हो गया है, वहीं दो सैनिक घायल हुए हैं।
पाकिस्तान ने सोमवार सुबह फिर पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में गोलीबारी करना शुरू कर दिया है।
पाक द्वारा भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए मेंढर सेक्टर में भारी गोलीबारी की जा रही है जिसका भारतीय सुरक्षाबल भी मुंहतोड़ जबाव दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि दो दिन शांत रहने के बाद शनिवार व रविवार की रात को पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ जिले के सीमावर्ती इलाकों में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी।
रविवार को पाक द्वारा की गई गोलीबारी में सेना के दो जबान शहीद, दो घायल व बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर सहित एक महिला एसपीओ व एक स्थानीय महिला घायल हो गई।
इस गोलीबारी में शहीद होने वालों में 22 सिखालाई के गुरुसेवक निवासी लालपुर, तरनतारण अमृतसर व नाइक राजेन्द्र नारायण निवासी कोलापुर महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
वहीं घायलों में सूबेदार सौलंकी संजय, सिपाही याकूब व बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर नितीन कुमार शामिल हैं।