Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Sensex 185 points superb bounce off near Nifty 8500
Home Business सेंसेक्स 185 अंकों की शानदार उछाल, निफ्टी 8500 के पास बंद

सेंसेक्स 185 अंकों की शानदार उछाल, निफ्टी 8500 के पास बंद

0
सेंसेक्स 185 अंकों की शानदार उछाल, निफ्टी 8500 के पास बंद
Sensex 185 points superb bounce off near Nifty 8500
Sensex 185 points superb bounce off near Nifty 8500
Sensex 185 points superb bounce off near Nifty 8500

मुंबई। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को आज भारतीय शेयर बाजार की चाल बेहद अच्छी रही और सेंसेक्स निफ्टी जोरदार उछाल के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 185 अंकों की शानदार उछाल रही और निफ्टी में करीब 64 अंक ऊपर चढ़कर 8500 के पास पहुंचने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। स्मॉलकैप शेयर 1.2 फीसदी की जबर्दस्त तेजी के साथ और मिडकैप शेयर 0.5 फीसदी की उछाल के साथ बंद होने में कामयाब रहे है।
कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 184.84 अंक यानी 0.68 फीसदी की उछाल के साथ 27,458 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 63.30 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 8,497 के स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी 0.75 फीसदी की तेजी दिखाकर बंद हो पाए है।
निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए हैं और सबसे ज्यादा 3.86 फीसदी का उछाल पीएसयू बैंकों में देखा गया है। फार्मा और मेटल शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार बंद हुआ। रियलटी शेयरों में 1.64 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एफएमसीजी शेयर 1.19 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब हुए हैं।
निफ्टी के 50 में से 16 शेयरों में गिरावट के साथ और बाकी 34 शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है। चढ़ने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा ल्यूपिन का शेयर 6.97 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ है और अरबिंदो फार्मा 5.36 फीसदी की तेजी पर बंद हुआ है। हिंडाल्को 5.19 फीसदी और एसबीआई 3.83 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बैंक ऑफ बडौदा 3.79 फीसदी और आईटीसी 3.35 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब हुए हैं।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टीसीएस 2.77 फीसदी नीचे बंद हुआ है और टाटा मोटर्स डीवीआर 2.65 फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ है। भारती इंफ्राटेल 2.18 फीसदी और एलएंडटी 1.32 फीसदी की कमजोरी दिखाकर बंद हुआ है। एचयूएल में 1.30 फीसदी और टाटा मोटर्स में 1.27 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ है।