Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
China firm installing water ATM in Ajmer
Home Rajasthan Ajmer चीन की कंपनी अजमेर में लगाएगी Drinking Water ATM

चीन की कंपनी अजमेर में लगाएगी Drinking Water ATM

0
चीन की कंपनी अजमेर में लगाएगी Drinking Water ATM
China firm installing water ATM in Ajmer
China firm installing water ATM in Ajmer
China firm installing water ATM in Ajmer

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेक इन इंडिया की पहल के तहत चीन की कंपनी गुन्डोंग बेजिया बाइटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड राजस्थान में अक्षय स्वच्छ जल अभियान में मददगार बनेगी और अजमेर जिले में साफ और कम कीमत में पानी उपलब्ध करवाने का संयंत्र लगाएगी।

यह कंपनी अब तक देश के छह राज्यों में इस तरह के संयंत्र लगा चुकी है और अब उसने राजस्थान में भी यह बीड़ा उठाने की पहल की है।

कंपनी संयंत्र लगाने के साथ साथ पेजयल एटीएम भी लगाएगी जहां लोग कम कीमत में आसानी से पीने का पानी हासिल कर सकेंगे।

कंपनी के राजस्थान के प्रभारी अक्षय भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2011 में जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपने चीन की कंपनियों को भारत में संभावनाओं को देखते हुए निवेश के प्रस्ताव दिए थे।

मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी कंपनी ने भारत में ही पेयजल संयंत्र बनाने और स्थानीय लोगों को उसमें रोजगार देने का फैसला करते हुए अपना पहला संयंत्र हिमाचल में लगाया था।

उसके बाद छह अन्य राज्यों में संयंत्र लगाने के बाद अब हम राजस्थान के अजमेर में संयंत्र लगाने जा रहे हैं। कंपनी जल्द ही अजमेर शहर में पेयजल एटीएम भी लगाएगी जहां हर वक्त लोगों को साफ पानी मिल सकेगा।