Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
europe and south africa seven indian embassy website hacked
Home World Asia News यूरोप और अफ्रीका में भारत के 7 दूतावासों की वेबसाइट हैक

यूरोप और अफ्रीका में भारत के 7 दूतावासों की वेबसाइट हैक

0
यूरोप और अफ्रीका में भारत के 7 दूतावासों की वेबसाइट हैक
europe and south africa seven indian embassy website hacked
europe and south africa seven indian embassy website hacked
europe and south africa seven indian embassy website hacked

लंदन/नई दिल्ली। यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में भारत के 7 दूतावासों की वेबसाइट हैक कर ली गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि मंत्रालय को इस बारे में पता है। समस्या सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

ई हैकिंग न्यूज वेबसाइट के अनुसार, रोमानिया, दक्षिण अफ्रीका, लीबिया, इटली, स्विट्जरलैंड, मलावी और माली स्थित भारतीय दूतावास हैकरों के शिकार बने हैं।

नीदरलैंड के दो हैकरों ने वेबसाइट की सुरक्षा कमजोर बताते हुए हैक करने का दावा किया है। उन्होंने लॉगइन डिटेल, पासवर्ड और डाटाबेस चुराकर ऑनलाइन कर दिया है।

यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में सात भारतीय दूतावासों की वेबसाइट आज हैक कर ली गईं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह समस्या से अवगत है और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है। रोमानिया इन सात देशों में से एक है जहां भारतीय मिशन की वेबसाइट हैक हो गईं।

हालांकि तत्काल उन अन्य देशों का नाम पता नहीं चल पाया है जहां भारतीय मिशन की वेबसाइट हैक की गई हैं, लेकिन यूरोप और अफ्रीका स्थित दूतावासों को निशाना बनाया गया।