सीकर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए राजस्थान बीसूका क्रियान्वयन समिति के प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. दिगम्बर सिंह ने भरोसा दिलाया कि सीकर का मेडिकल कॉलेज वर्ष 2018 के शैक्षणिक सत्र से हर हाल में शुरू हो जाएगा।
राजनीतिक व कानून व्यवस्था से संबधित सवालों से बचते हुए उन्होंने करीब पच्चीस मिनट चली पत्रकार वार्ता में राजस्थान सरकार की योजनाओं का खुलकर बखान किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में श्रम विभाग की लागू की गई योजनाओं से एक एक श्रमिक परिवार को लाभ मिल रहा है।
वहीं जल स्वावलंबन योजनाओं का दूरगामी लाभ मिलेगा। इस योजना से पुराने जलस्त्रोतों को पुर्नजीवित करने के साथ साथ जल संग्रहण के गांव गांव में नए प्रोजेक्ट तैयार किए है जिससे भूगर्भ जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है।
डॉ. दिगम्बर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ योजनाओं का फीडबैक लेने विभिन्न गांवों में गई और लोगों की मूलभूत समस्याओं से रूबरू होकर निपटारा किया।
किसानों की समृद्धि के लिए 9 से 11 नवम्बर तक जयपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों का ग्लोबल राजस्थान एग्रो मीट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बीसूका उपाध्यक्ष ने न्याय आपके द्वार शिविरों में अब तक 70 लाख मामलों का निस्तारण होने का दावा भी किया। उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को जनउपयोगी बताया।