कराची/नई दिल्ली। जेट एयरवेज के विमान में दिल्ली से दोहा जा रहे यात्री की मंगलवार को विमान में ही मौत हो गई। यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद विमान को पाकिस्तान के कराची के लिए मोड़ दिया गया था लेकिन बीच रास्ते में ही यात्री ने दम तोड़ दिया।
जेट एयरवेज द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि विमान 9W 202 ने 141 यात्रियों को लेकर सोमवार रात करीब 12:05 बजे दोहा के लिए उड़ान भरी थी।
यात्री की तबीयत बिगड़ते ही इसे कराची में उतारने का फैसला किया गया और करीब 1.57 बजे इसे लैंड कराया गया। यह विमान कराची से दिल्ली 11 बजे लौटा।
बयान में बताया गया है कि यात्री की तबीयत खराब होने के बाद विमान के कैप्टन ने कराची के नजदीकी हवाईअड्डे पर विमान लैंड कराने का निर्णय लिया। विमान के लैंड होने से पहले ही सभी एम्बुलेंस सहित चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवा ली गई थी।
हालांकि यात्री की कराची उतरने से पहले ही मौत हो गई। दिल्ली पहुंचने के बाद अधिकारी यात्री के पार्थिक शरीर को उनके परिवारजनों को सौंपने की प्रकिया पूरी करेंगे। जेट एयरवेज ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।