Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Jaipur reached Rs 2,000 notes
Home Breaking जयपुर पहुंचा 2000 रुपए का नोट, जल्द ही निकाल सकेंगे ATM से

जयपुर पहुंचा 2000 रुपए का नोट, जल्द ही निकाल सकेंगे ATM से

0
जयपुर पहुंचा 2000 रुपए का नोट, जल्द ही निकाल सकेंगे ATM से
Reserve-Bank-of-India
Jaipur reached Rs 2,000 notes

जयपुर। 2000 रूपए का नोट जल्द ही जयपुरवासियों के हाथों में होगा। केंद्र सरकार ने पांच सौ और एक हजार के नोट के बाद मुद्रा के लिहाज से देश का सबसे बड़ा दो हजार का नया नोट जारी किया है। हालांकि इससे पहले दस हजार का नया नोट भी जारी हुआ था, जिसे 1946 में वापस ले लिया गया।

फिलहाल नये नोट आरबीआई के सभी रीजनल ब्रांचों में पहुंचा दिए गए हैं, जिसके बाद इन्हें बैंकों की चेस्ट ब्रांचों में भेज दिया जाएगा। जल्द ही नोट लोगों को एटीएम के जरिए मिलेंगे। सूत्रों के अनुसार आरबीआई, जयपुर में कुल 300 बक्से पहुंचे हैं।

कुल छह हजार करोड़ के नए नोट जयपुर पहुंच चुके हैं। नोटों की प्रिंटिग मैसूर के प्रिंटिंग प्रेस में हो चुकी है । हालांकि अधिकारिक तौर पर न तो सरकार और न आरबीआई कोई पुष्टि की है।

10,000 का नोट हो चुका जारी

आपको बता दें कि नोटों की प्रिंटिग मैसूर के प्रिंटिंग प्रेस में की गई है।आरबीआई इससे पहले दस हजार रुपए का नोट भी छाप चुकी है। 1935 में स्थापना के बाद आरबीआई ने 1938 में दस हजार रुपए मूल्य का नोट छापा था।

इसे 1946 में वापस ले लिया गया था। तब कानपुर का भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय बर्मा (अब म्यांमार) से लेकर भारत के एक बड़े हिस्से के लिए करेंसी चेस्ट का काम करता था। 1954 में भी दस हजार रुपये के नोट छापे गए थे जो 1978 तक चले।

https://www.sabguru.com/rs-500-1000-notes-now-illegal-says-pm-narendra-modi/