मुंबई। वरिष्ठ समाजसेवक अन्ना हजारे ने एक हजार व पांच सौ का का नोट बंद करने पर प्रधानमंत्री को बधाई देते कहा हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो हजार के नोट की मंजूरी पर पुनर्विचार करना चाहिेए। भविष्य में इससे फिर से काला धन की समस्या पनप सकती है।
गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को काला धन के मुद्दे पर हजार व सौ की नोट बंद किए जाने का सुझाव दिया था। इसे मोदी ने स्वीकार करते हुए इन नोटों को बंद करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। लेकिन प्रधानमंत्री ने फिर से दो हजार रुपए का नया नोट चलाने की बात कही है जो फिर से काला धन को बढ़ावा देने वाली ही साबित होने वाली है।
हजारे ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से राजनीतिक दलों को मिलने वाले फंड का ऑडिट करवाए जाने की भी मांग की थी। आम तौर पर हर राजनीतिक दल को बीस हजार तक मिलने वाले फंड का हिसाब चुनाव आयोग को नहीं देना रहता है।
इसी का लाभ उठाते हुए राजनीतिक दल काले धन को बीस हजार का स्लैब बनाकर व्हाइट कर रहे हैं। अन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश से काले धन को पूर्णत: समाप्त करने के लिए राजनीतिक दलों का ऑडिट करवाना जरुरी हो गया है।