मुंबई। आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने राज्य सहित देश की सभी बैंकों को शनिवार व रविवार को खुली रखने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं कल गुरुवार को सभी बैंक निर्धारित समय से एक घंटा पहले खुलेंगे।
यह जानकारी वित्त व नियोजन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी है और सभी नागरिकों को इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की है। प्रधानमंत्री द्वारा मंगलवार की रात से हजार व पाच सौ रुपए के नोट बैन कर दिए जाने के बाद नोटों की कमी की वजह से सभी एटीएम बुधवार को पूरे दिन बंद रहे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकांश एटीएम गुरुवार को भी बंद रह सकते हैं। इसलिए लोगों की सुविधा को देखते हुए रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों को गुरुवार को एक घंटे पहले बैंक खोले जाने का निर्देश दिया है।
इसी प्रकार हर बैंकों को शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है। लेकिन जनसमस्या को देखते हुए इस सप्ताह में 12 नवम्बर, शनिवार व 13 नवम्बर रविवार को भी बैंक खुला रखने का निर्देश जारी किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि आम नागरिकों को बैंक में जाकर हजार व पाच सौ रुपए के नोटों को जमा कराना चाहिए और आवश्यक काम निपटा लेना चाहिए।
https://www.sabguru.com/toll-tax-suspended-national-highways-till-november-11/
https://www.sabguru.com/new-notes-are-day-and-night-printing-in-nashik-presses/
हर तरफ सिर्फ 500 और 1000 के नोटों की बात