जयपुर। योगगुरू बाबा रामदेव ने राजस्थान के मेहनतकश किसानों को खुशहाल बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के प्रयास की सराहना करते हुए कहा है कि पतंजलि राजस्थान के बाजरे की मार्केटिंग पूरे देश में करेगा।
बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2016 (ग्राम) के उद्घाटन समारोह में बाबा रामदेव ने कहा कि जोधपुर में पैदा होने वाली मूंग की दाल पोषक तत्वों से भरपूर होती है।
इसके साथ ही यहां के किसानों द्वारा उत्पादित धनिया, मिर्च जैसे मसालों, आर्गेनिक खाद्यान्न तथा ईसबगोल, आंवला, तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा जैसे औषधीय गुणों वाले पादपों की खरीद पतंजलि करेगा। इससे यहां के किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा।
बाबा रामदेव ने राजस्थान में पतंजलि का एक मेगा फूड पार्क स्थापित करने, यूनिट लगाने, दुग्ध उत्पादन तथा गौवंश के नस्ल सुधार कार्यक्रम में राज्य सरकार का सहयोग करने की भी पेशकश की।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पतंजलि द्वारा किए जाने वाले कारोबार विस्तार में राजस्थान की भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।