Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
safety measures for actors not given importance in India : Sonu Sood
Home Karnataka Bengaluru भारत में अभिनेताओं की सुरक्षा पर नहीं दिया जाता ध्यान : सोनू सूद

भारत में अभिनेताओं की सुरक्षा पर नहीं दिया जाता ध्यान : सोनू सूद

0
भारत में अभिनेताओं की सुरक्षा पर नहीं दिया जाता ध्यान : सोनू सूद
safety measures for actors not given importance in India : Sonu Sood
safety measures for actors not given importance in India : Sonu Sood
safety measures for actors not given importance in India : Sonu Sood

मुंबई। कन्नड़ सिनेमा के दो स्टंटमेन के दुर्घटनावश हुए एक हादसे में निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बालीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा कि भारत में अभिनेताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के पर्याप्त इंतजाम मौजूद नहीं है।

अभिनेता उदय और अनिल सोमवार को एक कन्नड़ फिल्म की शूटिंग करते समय बह गए थे। फिल्म के एक दृश्य के लिए उन्हें बेंगलुरू से 35 किमी पश्चिम में थिप्पगोंदानाहल्ली रिजरवोइर में छलांग लगानी थी।

एक मोटरबोट नदी के किनारे उन्हें पानी से बाहर निकालने के लिए खड़ी थी पर, आखिरी समय पर उत्पन्न हुई मुश्किलों के कारण यह दुर्घटना हुई।

सोनू ने कहा कि वह खुद ऐसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें कास्ट और क्रू को सुरक्षा नेट मुहैया नहीं करवाए गए।

उन्होंने कहाकि मुझे काफी दुख है। मैंने वीडियो देखी है। यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है और मुझे विश्वास नहीं होता कि दो स्टंटमेन पानी में कूद रहे थे और वे कह रहे थे कि उन्हें तैरना नहीं आता। उनके पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं थे।

अभिनेता ने पत्रकारों से कहा कि हम बहुत सी फिल्में करते हैं…यहां तक कि मैंने स्वयं यह अनुभव किया है कि कई बार हम ऐसे स्टंट करते हैं, जिनमें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होते।

भारत-चीन सह-प्रोडक्शन फिल्म ‘कुंग फू योगा’ का उदाहरण देते हुए सोनू ने कहा कि शूटिंग के समय ऐसा एक भी दिन नहीं होता था, जब एक एंबुलेंस और डाक्टर सेट पर मौजूद न हो और उन्हें लगता है कि अब समय आ गया है जब भारत में भी सुरक्षा के इन उपायों को अपनाया जाना चाहिए।

https://www.sabguru.com/r-madhavan-grieves-kannada-actors-tragedy-demands-better-safety-standards-for-stuntmen/