राजकोट। राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं।
स्टंप्स के समय गौतम गंभीर (28) और मुरली विजय (25) क्रीज पर थे। मैच के तीसरे दिन कल टीम इंडिया की प्राथमिकता फॉलोआन टालने की होगी। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी चायकाल से ठीक पहले 537 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के विशाल स्कोर के जवाब में मुरली विजय और गौतम गंभीर की जोड़ी ने विश्वास भरी शुरुआत की और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को किसी भी क्षति से बचाए रखा। जहां मुरली विजय ने अपने 25 रनों के लिए 70 गेंदों का सामना कर चार चौके जमाए हैं वहीं गौतम गंभीर के 26 रनों (68 गेंद) में चार चौके शामिल हैं।
इस प्रकार रही इंग्लैंड की पारी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बेन स्टोक्स शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 128 रन बनाये । जो रूट (124) और मोइन अली(117) की धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के सामने 537 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन खराब शुरूआत के बाद दिन की समाप्ति तक उसकी भरपाई कर ली थी। उसने दूसरे दिन चार विकेट पर 311 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाया। उस समय मोइन 99 और बेन स्टोक्स 19 रन पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों ने बखूबी अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और मोइन ने 195 गेंदों में अपने 100 रन को पूरा किया तथा स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की।
मोइन ने 213 गेंदों में 13 चौके लगाकर 117 रन बनाये और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई तथा इस साझेदारी को भी तोड़ा। वहीं स्टोक्स ने भी कमाल की पारी खेली और लंच तक 84 रन बना लिये। उनके साथ क्रिस वोक्स चार रन पर नाबाद हैं।
लंच से पहले भारत को दो विकेट मिले जिसमें मोइन इंग्लैंड के पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुये और जॉनी बेयरस्टो 442 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में शमी का शिकार बने। तेज गेंदबाज ने बेयरस्टो को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।
उन्होंने 57 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये तथा छठे विकेट के लिये अली के साथ 99 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। भारत के लिये केवल शमी ने लंच से पूर्व इंग्लैंड के दो अहम विकेट लिये जबकि बाकी गेंदबाजों को कोई सफलता नहीं मिली। अमित मिश्रा ने इंग्लैंड की टीम का अंतिम विकेट लेकर विशाल रनों पर विराम लगाया।
विकेट पतन
1/47 (एलिस्टर कुक- 21), 2/76 (हसीब हमीद- 31), 3/102 (बेन डकेट- 13), 4/281 (जो रूट- 124), 5/343 (मोईन अली- 117), 6/442 (जॉनी बेयरस्टॉ- 46), 7/451 (क्रिस वोक्स- 4), 8/465 (आदिल राशिद- 5), 9/517 (बेन स्टोक्स- 128), 10/537 (जफर अंसारी- 32)