मुंबई। पुणे में कचरा साफ करते हुए सफाईकर्मी को गुरुवार को हजार रुपए के 52 नोट अर्थात 52 हजार रुपए मिले हैं। सफाईकर्मी ने यह रकम तत्काल स्थानीय पुलिस के पास जमा करवा दिए। पुलिस जांच कर रही है।
प्रधानमंत्री द्वारा हजार व पांच सौ रुपए के नोट बंद किए जाने की घोषणा के बाद कालाधन रखने वालों में बौखलाहट बढ़ गई है। इसके फलस्वरुप कालाधन किस तरीके से हटाया जाए, इसे लेकर तरह – तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुणे स्थित डेक्कन कॉलेज के पास रास्ते पर बावन हजार रुपए फेंक दिए थे। गुरुवार को दिन में शांताबाई ओव्हल ने जब रास्ते पर झाड़ू मारने का काम शुरु किया तो वह कचरे में पड़े रुपए को देखकर चकित हो गई।
हालांकि इसके बाद उसने तत्काल इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस ने इन रुपए को बरामद कर लिया है।