नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट बंद करने की घोषणा के बाद से मुद्रा संकट से जूझ रही जनता को शुक्रवार से एटीएम मशीनों से नए नोट मिलने लगेंगे।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोट बंदी की घोषणा के बाद सभी बैंक एटीएम को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। सरकार के निर्देश पर अब एटीएम 11 नवम्बर से पूर्व की तरह काम करना शुरू कर देंगे।
इससे पैसों की किल्लत से जूझ रहे देशवासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। अब लोग बैंक शाखाओं के अलावा एटीएम से भी नए 500 और 2000 के बेहतर सुरक्षा फीचर्स वाले नोट प्राप्त कर सकेंगे।
आरबीआई ने फिलहाल एटीएम से निकासी की सीमा दो हजार रुपए तक सीमित कर रखी है, जिसे बाद में बढ़ाकर चार हजार रुपए किया जाएगा।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों का बंद करने का एलान किया लेकिन इससे पहले ही रिजर्व बैंक ने पूरी तैयारी कर ली थी।
नोटों को बंद करने की योजना 6 महीने पहले बनी थी। तीन महीने पहले से 500 और 2000 रुपए के नए नोटों की छपाई शुरू हो गई थी।
रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के 3.5 अरब नोट छापे यानि इसका कुल मूल्य 7 लाख करोड़ रुपये है। मंगलवार को ही सभी बैंकों के मुद्रा प्रबंधन डिवीजन को सीलबंद बक्से दिए गए थे जिसमें नए नोटों की गड्डी थी।