Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
uttar pradesh : 12 dead after fire broke out in a garment factory in sahibabad
Home Breaking जैकेट फैक्ट्री में लगी आग, 13 मजदूरों की मौत, कई झुलसे

जैकेट फैक्ट्री में लगी आग, 13 मजदूरों की मौत, कई झुलसे

0
जैकेट फैक्ट्री में लगी आग, 13 मजदूरों की मौत, कई झुलसे
uttar pradesh : 12 dead after fire broke out in a garment factory in sahibabad
uttar pradesh : 12 dead after fire broke out in a garment factory in sahibabad
uttar pradesh : 12 dead after fire broke out in a garment factory in sahibabad

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार तड़के एक जैकेट फैक्ट्री में लगी भीषण आग की वजह से 13 मजदूरों की जलकर मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। घायलों को दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

फिलहाल दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन आग की वजहों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक घटना साहिबाबाद के शहीदनगर की है जहां एक तीन मंजिला ईमारत में जैकेट की फैक्ट्री चल रही थी।

सुबह करीब 4.30 बजे मकान में अचानक आग लग गई। सकरी गली होने की वजह से दमकल की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंच सकी. स्थानीय लोगों ने ही नाले के पानी से आग को बुझाया। फिलहाल मौके पर एसएसपी और अन्य बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। एक की हालत गंभीर है। आग की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह फैक्ट्री एक रिजवान नाम के शख्स की है।

फिलहाल उसे बुलाकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी।

उन्होंने बताया कि मृतक ज्यादातर बुलंदशहर, बरेली और मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक, जान गंवाने वालों में हसमत, नेगवान, आजाद, महबूब, फजर, नाजिम, समीर, अलाउद्दीन, नसीम, आमिर, सलमान, मोमिन, शाकिर शामिल हैं।