Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
karnataka education minister tanveer sait caught watching porn during tipu jayanti
Home Karnataka Bengaluru स्मार्टफोन पर शिक्षा मंत्री देख रहे थे पोर्न फिल्म, कैमरे में हुए कैद

स्मार्टफोन पर शिक्षा मंत्री देख रहे थे पोर्न फिल्म, कैमरे में हुए कैद

0
स्मार्टफोन पर शिक्षा मंत्री देख रहे थे पोर्न फिल्म, कैमरे में हुए कैद
karnataka education minister tanveer sait caught watching porn during tipu jayanti
karnataka education minister tanveer sait caught watching porn during tipu jayanti
karnataka education minister tanveer sait caught watching porn during tipu jayanti

बेंगलुरु। कर्नाटक के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री तनवी सैत टीपू जयंती के एक कार्यक्रम में मंच पर ही अपने स्मार्टफोन में कथित तौर पर पोर्न देखते हुए पकड़े गए। मोबाइल पर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें देखने का उनका एक वीडियो सामने आ गया, जिसके बाद विपक्ष ने उन पर हमला बोल दिया है।

वीडियो में स्पष्ट झलक रहा है कि मंच पर बैठे जिला प्रभारी मंत्री सेत कार्यक्रम के दौरान अपने मोबाइल पर आए संदेशों को देख रहे थे। इसी दौरान कार्यक्रम की कवरेज कर रहे स्थानीय टीवी चैनलों के कैमरे ने उन्हें मोबाइल पर कुछ अर्द्धनग्न युवतियों के तस्वीर देखते कैद कर लिया। कुछ ही मिनटों के बाद चैनलों पर खबरें प्रसारित होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हो हल्ला मच गया।

इस बीच कार्यक्रम खत्म होने पर सेत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मंच पर बैठे होने के दौरान अश्लील क्लिप देखने की बात पूरी तरह गलत है। वे तो अपने करीब बैठे सांसद बीवी नायक को कुछ पोस्ट दिखा रहे थे। सेत ने कहा कि पोस्ट अश्लील फिल्म या फोटो जैसी लगी है लेकिन उसमें वैसा कुछ भी नहीं है।

विवाद बढता देख कांग्रेस अपने मंत्री के बचाव में उतर आई और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी परमेश्वर ने सेत के बचाव में कहा कि मोबाइल पर आए संदेशों को स्क्रॉल कर रहे थे, कोई वीडियो नहीं देख रहे थे।

उधर विपक्ष को नया मुद्दा मिल गया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता के एस ईश्वरप्पा ने कहा कि सेत को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है, उन्हें तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मालूम हो कि कर्नाटक में ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है। बीती बीजेपी सरकार के दौरान 2012 में तीन मंत्रियों को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सदन में अश्लील क्लिप देखने के कारण पद से इस्तीफा देना पड़ा था।