भोपाल। केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ और हजार रूपए के नोट बंद करने की घोषणा के बाद अब हर कोई परेशान हैं। सभी किसी न किसी तरीके से अपने पुराने अमान्य नोटों को नए नोटों से बदलवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
इस बीच रेलवे काउंटर पर बड़ी संख्या में लोग टिकट कैंसिल करवाने पहुंच रहे हैं लेकिन रेलवे ने 10 हजार से अधिक राशि नकद रिफंड करने से इंकार कर दिया हैं।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि नौ नवम्बर से 11 नवम्बर के बीच रेलवे आरक्षण कार्यालय से बुक किए गए टिकट को रद्द कराने पर 10 हजार रुपए से अधिक का रिफंड आने पर धन वापसी नकद नहीं दी जाएगी।
यात्री को उसकी टिकट का रिफंड चेक द्वारा या नेट बैंकिंग द्वारा दिया जाएगा। रेलवे के अनुसार इस प्रकार के टिकट को रद्द करने के लिए यात्री को टिकट रद्दीकरण की निर्धारित समय सीमा के अंदर एक टीडीआर भरना होगा।
इसके साथ ही अपना ओरिजनल टिकट काउंटर पर जमा करना होगा। 10 हजार रुपए से अधिक का रिफंड होने पर धन वापसी चेक द्वारा या यात्री के खाते में ईसीएस द्वारा जमा की जाएगी।
https://www.sabguru.com/maney-bullion-traders-jewellers-underground-fear-tax-department-raid/
https://www.sabguru.com/income-tax-department-keeps-watch-deposit-rs-1-lakh/
https://www.sabguru.com/gold-buyers-beware-governments-watch-says-arun-jaitley/
https://www.sabguru.com/gold-market-see-impact-ban-rs-500-rs-1000-notes/