मुंबई। फिल्म ‘कमांडो 2’ छह जनवरी, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें एक्शन स्टार विद्युत जामवाल मुख्य भूमिका में है।
विद्युत ट्वीटर के जरिये फिल्म के रिलीज होने की तारिख की घोषणा की। यह फिल्म 2013 में आई फिल्म ‘कमांडो’ का सीक्वल है।
35 वर्षीय विद्युत ने ट्वीट किया कि 6 जनवरी 2017 को कमांडो 2. रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री अदा शर्मा मुख्य महिला किरदार में है।
इस जासूसी थ्रिलर फिल्म में विद्युत जामवाल विदेशों के बैंकों में छुपाए गए काले धन का पता लगाने के एक मिशन पर है।