सतना। भगवान राम की तपोभूमि के नाम से मशहूर चित्रकूट के पास शनिवार को अलसुबह ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आठ लोगों को मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है। बताया जाता है कि घायलों में कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को अलसुबह 35 लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर फतेहपुर से मैहर दर्शन के लिए जा रहे थे। चित्रकूट के पास सोनौर मोड़ पर करीब चार बजे अचानक टैक्टर-ट्राली एक दुकान से टकराकर पलट गई।
इस घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला, एसडीएम और तहसीलदार के साथ घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।