लखनउ/जयपुर/चंडीगढ। केन्द्र सरकार की ओर से नोटबंदी के बाद रविवार को छुट्टी के दिन अन्य दिनों से ज्यादा भीड़ बैंकों के बाहर उमडी। एटीएम पर भी यही स्थिति देखने को मिली। सोमवार को गुरुनानक जयंती पर बैंकों के अवकाश होने के कारण यह भीड और ज्यादा बढ गई।
राजस्थान में जयपुर में भी रविवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यहां पर घाटगेट स्थित कैनरा बैंक की शाखा पर अनियंत्रित होती भीड को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पडा।
इसी तरह उत्तर प्रदेश के मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र में करेंसी नोट बदलने को लेकर रविवार को एक बैंक पर पुलिस और जनता के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा हो गयी है। आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया है। फायरिंग की भी खबर आ रही है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली अंतर्गत इलाहाबाद बैंक के चैक शाखा से पैसा निकालने और 500 व एक हजार के पुराने नोटों को बदलने के लिए सुबह से ही लम्बी कतार लगी हुई थी। इस बीच कुछ देर बाद बैंक के लोगों द्वारा कैश समाप्त की घोषणा कर दी गयी, तो नाराज लोगों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। आक्रोशित लोगों ने सदर चैक में जाम करने का भी प्रयास किया। इस दौरान वहां कवरेज के लिए पहुंचे पत्रकारों के साथ भी कुछ लोगों ने मारपीट की कोशिश की। जानकारी मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और लोगों को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस अधिक्षक मुनिराज जी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली पर पहुँचकर मामले पर नजर बनाये हुए हैं। इस दौरान पुलिस पर पथराव व हवाई फायरिंग भी की गयी।
उधर हरियाणा में समय पर बैंक नहीं खोलने को लेकर लोगों ने हाइवे जाम कर दिया और बैंक का ताला तोडने का भी समाचार है।