नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद के हालातों का जायजा लेने के बाद वित्त मंत्रालय ने रविवार को सभी अंकों के नोटों के वितरण और उपलब्धता की समीक्षा की और विमुद्रीकरण की स्थिति में बैंकों से अपने अकाउंट और एटीएम से धन निकासी और नकदी को बदलवाने की सीमा बढ़ाने को कहा है।
नए आदेशों के अनुसार अब एटीएम से एक बार में धन निकालने की सीमा को 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया है । दैनिक आधार पर नकदी बदलाव की सीमा को भी चार हजार रुपए से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दिया गया है।
वहीं दैनिक 10,000 रुपये निकालने की सीमा को हटा दिया गया है। सबगुरु न्यूज। इसके अलावा अब सप्ताह में 20 हजार की बजाए 24000 रुपये निकाले जा सकते हैं। बैंकों को सलाह दी गई है कि वह मोबाइल वालेट और डेबिट क्रेडिट कार्ड की इंश्योरेंस सीमा को बढ़ाएं।
वित्त मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से बताया कि राज्यों के सचिवों से जहां नकदी समस्या आ रही है ऐसे ग्रामीण इलाकों की जानकारी देने को कहा गया है और सरकार ने आश्वासन दिया है कि उन्हें सभी सहायता मुहैया कराई जाएगी।
बैंकों और पोस्ट ऑफिसों से कहा गया है कि वह आखिरी किलोमीटर तक बैंकिग सुविधा की पहुंच सुनिश्चित करें और ऐसे स्थानों पर मोबाइल बैंकिंग और बैंकिंग करेस्पांडेंट से ज़रिए पहुंचे। बैंको से दिव्यांगों और वृद्ध जनों के लिए अलग से लाइन लगाने को कहा गया है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस तरह की सूचना मिली है कि कुछ वित्तीय घराने चेक और डिमांड ड्राफ्ट और ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार नहीं कर रहे हैं । ऐसी स्थिति में ग्राहकों से यह अपील की जाती है कि वह संबंधित जिला प्रशासन व जिला दंडाधिकारी को इसकी सूचना दें ताकि संबंधित संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा पेंशनधारियों को जीवित होने का प्रमाण पत्र देने की नवंबर तक की सीमा को बढ़ाकर 15 जनवरी कर दिया गया है।
related news…
https://www.sabguru.com/clashes-between-public-and-police-in-many-places/
https://www.sabguru.com/clashes-between-public-and-police-in-many-places/
https://www.sabguru.com/bjp-and-congress-serving-the-person-in-queue/
https://www.sabguru.com/rajkot-test-draw/