Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
demonetiastion: inteligence alarms central government
Home Bihar इंटेलिजेंस ने किया आगाह, 48 घंटे में हालात नहीं सुधरे तो हो सकती हैं समस्या

इंटेलिजेंस ने किया आगाह, 48 घंटे में हालात नहीं सुधरे तो हो सकती हैं समस्या

0
इंटेलिजेंस ने किया आगाह, 48 घंटे में हालात नहीं सुधरे तो हो सकती हैं समस्या
Rs 500, Rs 1000 notes valid till November 24

government extends concessions

सबगुरु न्यूज-नई दिल्ली। नोटबंदी के छठे दिन देश की इंटेलिजेंस एजेंसी ने सरकार को आगाह कर दिया है। इंटेलिजेंस इनपुट मिला हैं कि यदि 48 घंटे में हालात नहीं सुधरे का कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों ने केन्द्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है कि नोटबंदी को लेकर कतारें निरंतर बढती जा रही है। नोटों की सप्लाई यदि निरंतर नहीं की गई तो उपद्रव की स्थिति भी पैदा हो सकती है। इधर, राज्यों ने भी अपनी रिपोर्टें केन्द्र सरकार को भेज दी है।

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार सूत्रों के अनुसार इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंक और एटीएम के बाहर कतारें लगातार बढती जा रही है। इसके कारण कुछ असामाजिक तत्व लोगों को भडकाने में लगे हुए हैं। इससे कानून-व्यवस्था बिगड सकती है।
-इन राज्यों में है समस्या
खुफिया रिपोर्ट्स में बताया कि हाल ही में चुनाव वाले उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा बिहार, नक्सल प्रभावित मध्य प्रदेश और झारखण्ड  तथा जम्मु कश्मीर में ऐसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसमें बताया गया कि नक्सल प्रभावित इलाकों और जम्मू-कश्मीर में एटीएम पर लूट हो सकती है।