सबगुरु न्यूज-सिरोही। नोटबंदी के बाद बैंकों में भूखे-प्यासे कतार लगाकर खडे लोगों को मंगलवार को सिरोही नगर परिषद की पूर्व सभापति जयश्री राठौड के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने चाय-नाष्ता की व्यवस्था करके उन्हें राहत पहुंचाई।
नोटबंदी के बाद 500 और हजार रुपये के नोटों को बदलवाने के लिए जिलेभर में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग जिला मुख्यालय के बैंकों पर उमड रहे हैं। एक दिन के अवकाष के बाद मंगलवार को बैंक खुल रहे थे। इस दिन भी खाली जेब नहीं लौटने की आस में सवेरे से ही बैंकों पर कतार लग गई।
भरी सर्दी में ग्रामीण क्षेत्रों से महिला-पुरुष युवक बैंकों के बाहर कतार में लग गए। ना खाने की सुध थी ना पीने की। गर्मी भले ना हो लेकिन, धूप की तपिश और नए नोट लेने की चिंता में बोझिल लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने उनके लिए चाय, पानी और नाष्ते की व्यवस्था की।
जिला मुख्यालय पर एसबीआई, पीएनबी, सिंडिकेट बैंक, एसबीबीजे के बाहर लगी कतार में खडे लोगों को राहुल गांधी के निर्देशानुसार प्रदेश सचिव गुमानसिंह देवडा, जयश्री राठौड, युवक कांग्रेस सचिव सिद्धार्थ गहलोत, सिरोही ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल सीरवी, प्रतापसिंह, विक्रमसिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष सिरोही जगदीश माली, शुभम राठौड, देवेश सैन, बलवंतसिंह आदि मौजूद थे।