नई दिल्ली। अबकी बार आम बजट पहली फरवरी को पेश होगा। लंबे समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार तय समय से पहले आम बजट पेश कर सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी के अंतिम हफ्ते में आम बजट पेश किया जाता था। इस बार रेल बजट भी आम बजट का ही हिस्सा होगा।
सरकार ने कुछ दिनों पहले ही एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए रेल बजट को आम बजट में मिला दिया था। इससे समय की काफी बचत होगी। इस सुधार की जरूरत अरसे से महसूस की जा रही थी।
इससे बजट में किए गए प्रावधानों को जल्द लागू करने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही इस बात की संभावना है कि संसद के बजट सत्र की शुरुआत भी जनवरी में ही हो जाए।
गौरतलब है कि वित्तीय मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने हाल में ही कहा था कि आम बजट को उसकी तय तिथि से एक महीना पहले पेश करने के पीछे का मकसद पूरी बजट प्रक्रिया को 31 मार्च तक पूरा करना है। ताकि नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ ही बजट पर अमल शुरू हो सके।