Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
income tax department raid on realty major tulsiyani Group in uttar pradesh
Home Business तुलसियानी ग्रुप के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

तुलसियानी ग्रुप के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

0
तुलसियानी ग्रुप के 22 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
income tax department raid on realty major tulsiyani Group in uttar pradesh
income tax department raid on realty major tulsiyani Group  in uttar pradesh
income tax department raid on realty major tulsiyani Group in uttar pradesh

लखनऊ। आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को तुलसियानी ग्रुप के 22 ठिकानों पर छापा मारा। बताया जाता है कि आयकर टीम ने छापा के दौरान तुलसियानी ग्रुप के लखनऊ, इलाहाबाद, दिल्ली और मेरठ स्थित ठिकानों से भारी अनियमिततायें पकड़ी है।

आयकर विभाग की टीमों ने रियल स्टेट कारोबार से जुड़े तुलसियानी ग्रुप के लखनऊ में आठ, इलाहाबाद में छह, दिल्ली में सात और मेरठ में एक ठिकाने पर आज एक साथ छापेमारी की है।

बताया जाता है कि 100 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम जांच में जुटी है। छापे में ग्रुप के सभी ठिकानों से भारी मात्रा में ब्लैकमनी बरामद होने की खबर है। आयकर विभाग ने कई लाकरों को सील किया है।

यह छापा ग्रुप से जुड़े दोनों भाई महेश और नरेश तुलसियानी के ठिकाने पर मारा गया है। समाचार लिखे जाने तक अफसरों की टीम मौके पर मिले कागजात की जांच-पड़ताल में जुटी रही।

बताया जाता है कि इस दौरान अधिकारियों को भारी अनियमितताएं भी मिली हैं। बोगश शेयर और बेनामी कम्पनियो का भी खुलासा हुआ है।

तुलसियानी कंस्ट्रक्शन के इलाहाबाद दफ्तर को खंगालने पर आयकर की टीम के हांथ कंपनी के अहम दस्तावेज लगे हैं। अधिकारियों ने वहां से कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को भी कब्जे में ले लिया है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 500 और एक हजार के पुराने नोट बंद करने के बाद आयकर विभाग की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।