नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भारत की तरफ से 5वें सबसे तेज 3000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पजारा ने बृहस्पतिवार को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की। पुजारा ने 37वीं टेस्ट पारी में 3000 रन पूरे किए, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने अपने 67वीं पारी में ये कारनामा किया था।
हालांकि पुजारा विरेन्द्र सहवाग, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर और गौतम गंभीर से पीछे रह गए। सहवाग ने भारत के लिए सबसे तेज 3000 टेस्ट रन पूरे किए हैं। उन्होंने 55 पारियों में ये कारनामा किया।
अजहरूद्दीन का नंबर दूसरा है, उन्होंने 64 पारियों में 3000 के आंकड़े को पार कर लिया था। गावस्कर तीसरे नंबर पर रहे जिन्होंने 66 पारियों में ये कमाल कर दिखाया। जबकि मौजूदा टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर ने 66 पारियों में 3000 टेस्ट रन अपने नाम किए थे।
https://www.sabguru.com/india-vs-england-2nd-test-visakhapatnam/