Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
7 percent DA hike for rajasthan government employees
Home Breaking राजस्थान में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढ़ा

राजस्थान में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढ़ा

0
राजस्थान में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 7 फीसदी बढ़ा
7 percent DA hike for rajasthan government employees
 7 percent DA hike for rajasthan government employees
7 percent DA hike for rajasthan government employees

जयपुर। राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में सात प्रतिशत की वृद्धि की है। महंगाई भत्ते एवं महंगाई राहत दर में यह वृद्धि एक जुलाई, 2016 से लागू होगी।

इस वृद्धि से लगभग आठ लाख कर्मचारी एवं करीब 3.5 लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे। वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है। इस वृद्धि के बाद अब यह बढ़कर 132 प्रतिशत हो गया है।

बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा राज्य के पेंशनरों को भी देय होगा।

जुलाई से अक्टूबर माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधाई निधि खाते में जमा की जाएगी तथा एक नवम्बर, 2016 से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान दिया जाएगा।

एक जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते-महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा।

इस वृद्धि के के कारण राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 750 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।