मुंबई। कंस्ट्रक्शन ठेकेदार अजय कुमार पटेल के खाते में एक साथ 62 लाख जमा होने के बाद उनके एकाउंट को सील कर दिया गया है। ऐसे में उनको भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि बैंक ने एकाउंट को सील करते हुए मामले की जांच पड़ताल पड़ताल शुरु कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा में रहने वाले कंस्ट्रक्शन ठेकेदार अजय कुमार पटेल अपने गृह जनपद उत्तर प्रदेश गए हुए थे।
वे गांव से वापस आने के लिए बैंक से पैसा निकालने गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते को सील कर दिया गया है। इस बारे में बताया जाता है कि 14 नवम्बर को उनके खाते में किसी ने 62 लाख रुपए जमा करवा दिए और बैंक ने खाते में अनियमितता होने की बात को लेकर उनके एकाउंट को सील कर दिया है।
बैंक ने खाते को सील करते हुए जांच पड़ताल तेज कर दी है। इसी क्रम में पता चला है कि वित्त मंत्रालय ने आशंका जताई थी कि कोई भी किसी के एकाउंट में रुपए जमा करवाने का खेल, खेल सकता है।
एक ओर सरकार पारदर्शिता लाने का प्रयास कर रही है तो दूसरी ओर एक दूसरे को ठगने का काम जोरों पर चल रहा है।