मुंबई। उस्मानाबाद जिले में जब्त की गई साढ़े 91 लाख की नकद रकम के बाबत जिले के सहायक निबंधक ने खुलासा किया है कि उक्त रकम सहकार मंत्री के एनजीओ लोकमंगल ग्रुप की है जिसे कुछ दिन पहले बैंक से निकाला गया था।
इस खुलासे के बाद राज्य के सहकार मंत्री सुभाष देशमुख को राहत मिली है। मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार को उस्मानाबाद के उमरगा इलाके में सहकार मंत्री की निजी गाड़ी से 91.50 लाख के हजार व पाच सौ के नोट बरामद किए गए थे।
इस घटना से राज्य की राजनीति में जैसे भूचाल आ गया था। विपक्ष ने इस मामले में सहकार मंत्री का इस्तीफा मांगा था और भाजपा नेताओं के पिछले छह माह के बैंक अकाउंट की जांच कराने की मांग की थी।
सहकार मंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि लोकमंगल मल्टीस्टेट ने उक्त रकम बैंक से कर्मचारियों का वेतन दिए जाने के लिए निकाला था और इसी काम के लिए उसके कर्मचारी गाड़ी में पैसे आदि लेकर जा रहे थे।
सहकार मंत्री के इस खुलासे की जांच जिले के सहायक निबंधक ने की और सहकार मंत्री के बयान को सही पाया है। सहायक निबंधक ने इस तरह की रिपोर्ट जांच एजेंसियों को भी दे दी है। इसके फलस्वरुप सहकार मंत्री सुभाष देशमुख को राहत मिल सकी है।