लखनऊ/कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर देहात के निकट हुए इंदौर—पटना एक्सप्रेस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सुबह एक ट्वीट कर के इंदौर—पटना एक्सप्रेस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराने की बात कही है।
दूसरी ओर, रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राहत और बचाव कार्य जारी है और मामले पर नजर रखी जा रही है।
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने सभी सीनियर अधिकारियों को दुर्घटना स्थल पर अतिशीघ्र हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पटना- इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के प्रति कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जबकि घायलों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कराने को अधिकारियों से बातचीत की है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
https://www.sabguru.com/patna-indore-express-derails-near-kanpur-dehat-at-least-63-killed/