इंदौर/भोपाल। रविवार को अलसुबह कानपुर में इंदौर-पटना ट्रेन के पटरी से उतर जाने से हुए भीषण हादसे में मरने वाले 96 और 200 से ज्यादा घायलों में अधिकांश लोग मध्यप्रदेश के शामिल हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है, वहीं भोपाल रेल मंडल द्वारा मतृक एवं घायलों की सूची जारी कर दी गई है।
ट्रेन इंदौर से रवाना हुई थी और यहां के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए पटना जा रही थी। इसीलिए ट्रेन में सवार यात्री प्रदेश के स्टेशनों से बैठे थे, जिनमें अधिकांश मध्यप्रदेश के निवासी थे।
हादसे के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है और मध्यप्रदेश के डॉक्टर और बचाव दल भी रवाना हो चुके हैं। इसी बीच भोपाल रेल मंडल ने हादसे में मारे गए और घायल लोगों की पहली सूची जारी कर दी है।
जारी सूची के मुताबिक मृतकों में से फिलहाल 7 की पहचान हो पाई है। मध्यप्रदेश के मृतकों के नाम इस प्रकार हैं:- पातीराम पिता महिपाल (19) निवासी महानंदा नगर उज्जैन, बृजमोहन पिता मनोहर लाल (40) निवासी स्नेहलता गंज इंदौर, भन्ती देवी शिवपूजन सिंह निवासी सेंट्रल कोतवाली इंदौर, जिवितेश कुमार निवासी अवधपुरी भोपाल, रामेश्वर प्रजापति निवासी तोपेवाला मोहल्ला ग्वालियर, असलम पिता रफीक खान निवासी शाजापुर, उमाशंकर पिता कल्लू चंदौली।
मध्यप्रदेश के जो लोग घायल हुए हैं, उनमें धर्मेंद्र श्यामसिंह चंदेल (45)-देवास, रेखा चंदेल (45)-देवास, मीरा चंदेल (45)- देवास, आकांक्षा धर्मेंद्र चंदेल (9)- देवास, अनिकेत धर्मेंद्र सिंह (8) – देवास, प्रतिभा रितेश सोनी – इंदौर, नीता जगमोहन गुजराती (50)- इंदौर, मालती गुजरात (62)- इंदौर, महेश गंगाराम कुशवाह (36)- इंदौर, नेहा सतेंद्र सिंह (25)- इंदौर, एपी शाह पिता पुरषोत्तम शाह (58)- उज्जैन, कुसुमसिंह संजय सिंह (40)- भोपाल, पूजा अनिल (36)- इंदौर, बबीता संदीप मिश्रा (28)- इंदौर, सोनम संदीप मिश्रा (13)- इंदौर, प्यारेलाल महाराज सिंह (52)-इंदौर, श्याम दत्त पुत्र अच्छे लाल (74)- आलमपुर, मलवा रिंकी पत्नी रामेश्वर प्रजापति (30) ग्वालियर शामिल हैं।
डीआरएम भोपाल के पीआरओ आईए सिद्दकी के मुताबिक जारी सूची में इन नामों के लोगों की शिनाख्त हो पाई है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही लोगों की पहचान होती जाएगी, सूची जारी करके उनके नाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे।
https://www.sabguru.com/indore-patna-express-train-derails-indian-railways-helpline-numbers-issues/
https://www.sabguru.com/pm-modi-expresses-anguish-indore-patna-express-train-derailment/
https://www.sabguru.com/patna-indore-express-derails-near-kanpur-dehat-at-least-63-killed/