Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हावडा : अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या – Sabguru News
Home Breaking हावडा : अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

हावडा : अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या

0
हावडा : अवैध संबंधों के शक में पति ने की पत्नी की हत्या
Howrah : husband of kills wife over suspicion of illicit relations
Howrah : husband of kills wife over suspicion of illicit relations
Howrah : husband of kills wife over suspicion of illicit relations

हावडा। किसी अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंधों की आशंका के चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना हावडा जिले के श्यामपुकुर थाना इलाके में हुई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौतम महतो अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहता था। वह हावडा में अपने रिश्तेदारों के यहां पत्नी को साथ लेकर आया था। उसे आशंका थी कि उसकी पत्नी का किसी पराए मर्द के साथ अवैध संबंध है।

इसी आशंका के चलते उसने पत्नी की हत्या करने की योजना बनाई। शनिवार दोपहर गौतम अपनी पत्नी अनिता महतो को साथ लेकर श्यामपुकुर थाना इलाके के गडचुमुक स्थित एक होटल में गया।

शाम को होटल में ही गौतम ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियारों से वार कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की चीख सुन कर होटल के कर्मी कमरे में गए तो वहां अनिता को लहुलुहान हालत में मृत पाया जबकि आरोपी गौतम मौके से फरार हो चुका था।

बाद में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चला कर गौतम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।