Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
madhya pradesh : five killed, 10 injured as Truck-Auto collides in Satna
Home India City News सतना में ट्रक-ऑटो की भिडंत, पांच की मौत, 10 घायल

सतना में ट्रक-ऑटो की भिडंत, पांच की मौत, 10 घायल

0
सतना में ट्रक-ऑटो की भिडंत, पांच की मौत, 10 घायल
madhya pradesh : five killed, 10 injured as Truck-Auto collides in Satna
madhya pradesh : five killed, 10 injured as Truck-Auto collides in Satna
madhya pradesh : five killed, 10 injured as Truck-Auto collides in Satna

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन थानांतर्गत पडहा परसवाही के पास रविवार शाम को एक बड़ी सडक़ दुर्घटना हो गई।

एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे ऑटों को कुचल दिया, जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 10 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को जांच शुरू हुई। उधर, घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। अमरपाटन पुलिस के पूर्व विधायक रामखेलावन पटेल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मदद की। वहीं पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनके नाम हैं:- हादसे में मृत लोगों में विजय कुमार पिता रामलखन गौतम 42 साल मौहट, अरुण पिता भूराइ कोल उम्र 28 साल धौरहरा, पिंटू सेन पिता विषधर सेन 24 साल धौरहरा, रेखा पटेल पति राजभान पटेल 35 साल मोहरबा रामनगर, शामिल हैं। पांचवीं मृतक एक महिला है, जिसकी तुरंत पहचान नहीं हो पाई।

घायलों में नीता सिंह 27, मीरा सेन 19, प्रियंका सेन 20, कृष्ण कुमार पटेल 13, कमल पटेल 36, रीता पटेल 30, रामकृपाल पटेल 65, छिप्रा सिंह सात, राजकुमारी पटेल 40, रितिका पटेल दो साल, आशा सिंह 35 शामिल हैं। घायलों में आठ साल का एक लडक़ा और तीन साल की लड़की भी शामिल है।