वापी। सूरत से वापी की ओर आ रहा एक टैंकर शनिवार रात सलवाव के पास हाईवे पर पलट गया। टैंकर पलटने के बाद उसमें से ऑयल भरने के लिए आसपास के लोग डिब्बे और बाल्टी लेकर वहां जमा हो गए। पुलिस के पहुंचने पर लोग वहां से भागे।
बताया गया है कि जीजे 15 एक्स 8199 क्रमांक टैंकर का चालक स्टेरिंंग पर काबू नहीं रख पाया और सलवाव ओवरब्रिज उतरते ही टैकर पलट गया है। टैंकर में इंजन ऑयल भरा था जो सड़क पर फैल गया। जिससे कई वाहन स्लीप भी हुए। मगर कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। टैंकर चालक और क्लीनर भी सुरक्षित रहे।
मगर इस दौरान ऑयल भरे टैंकर पलटने की सूचना पर गांव व आसपास के लोग वहां जमा हो गए थे। टैंकर से गिर रहे ऑयल को लोग डिब्बे और बाल्टी में भरने लगे। कई लोग रिक्शा लेकर भी पहुंच गए।
इस प्रवृत्ति के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात पर भी प्रभाव पड़ा। बाद में सूचना मिलने पर डुंगरा पुलिस वहां पहुंची और लोगों को वहां से भगाया। काफी समय बाद आयल पर धूल व रेत पावडर छिड़कर स्थिति सामान्य की गई।