वापी। वापी के निकट मोहनगाम फाटक के पास रविवार रात एक टेम्पो की टक्कर में बाइक सवार इजराइल के नागरिक की मौत हो गई। जबकि उसकी महिला मित्र घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना के सूचना मिलते ही वापी पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी हासिल की और इजराइल के दूतावास को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई।
बताया गया है कि इजराइल से भारत घूमने आए कुछ लोग बाइक पर उदयपुर से गोवा के लिए निकले थे। रविवार रात वापी से पसार होते समय हाईवे पर मोहनगाम फाटक के पास योटम जाफरानी की बाइक को पीछे से डीएन 09 एच 9180 क्रमांक टेम्पो ने टक्कर मार दी।
हादसे में योटम जाफरानी और उसके साथ बैठी महिला मित्र मायम सड़क पर गिर गए।दोनों को 108 एंबुलेन्स द्वारा हरिया अस्पताल लाया गया। जहां आईसीयू में उपचार के दौरान योतम जाफरानी की मौत हो गई। जबकि महिला उपचाराधीन है।
इजराइली नागरिकों के दुर्घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी एचएम कुंडलिया रात को ही अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने घायल महिला से पूरी जानकारी ली तथा आगे निकल गए उनके मित्रों को घटना की जानकारी देकर अस्पताल बुलाया।
पुलिस द्वारा घटना की जानकारी इजराइली दूतावास के अधिकारियों को भी दी गई है। मृतक के मित्र एलफासी हलेल याकोव की शिकायत पर जीआईडीसी पुलिस ने जीरो नंबर से फरियाद लेकर मामला भिलाड थाने में रेफर कर दिया है।
पुलिस टेम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया गया है कि गत 27 अगस्त को यह सभी लोग भारत में पर्यटन के लिए पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि घटना के बाद पहुंची पुलिस को भाषा की समस्या से परेशानी हुई। घायल महिला अंग्रेजी और अपने देश की स्थानीय भाषा में ही बात कर पा रही थी। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने दुभाषिया की भूमिका निभाई।