नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट में 248 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 10 स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत ने यह मैच 246 रनों से जीता था। वर्तमान में कोहली आईसीसी टी-20 में शीर्ष पर हैं। वे एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 10 में शामिल हुए हैं।
उन्होंने विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्होंने पहली बार 800 अंकों का आंकड़ा पार किया। उनके 822 अंक हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह 11वें भारतीय बल्लेबाज हैं।
टेस्ट रैंकिंग में 897 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टिवन स्मिथ पहले स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट 844 अंकों के साथ हैं, जबकि तीसरे स्थान पर 838 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन हैं।