नई दिल्ली। राजस्थान सरकार ने पटवारी परीक्षा मामले में दोबारा सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राजस्थान सरकार ने मांग की है कि पटवारी परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दी जाए।
राजस्थान सरकार ने मामले पर जल्द सुनवाई व भर्ती की मांग भी की है। इससे पहले हनुमान जाट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान पटवारी परीक्षा 2015 पर रोक लगा दी थी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 8 जुलाई को पटवारी परीक्षा पर रोक लगाई थी। राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की थी जिसमें 10 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की गई थी।