नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस के बाद अब भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी बॉल टेंपरिंग मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।
कोहली पर आरोप है कि राजकोट में हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होने बॉल टेंपरिंग की। एक ब्रिटिश मीडिया समूह ने यह खबर प्रसारित की है।
बता दें कि राजकोट में हुआ पहला मैच ड्रॉ हुआ था। इंटरनेट पर विराट कोहली का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कथित रूप से गेंद के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में विराट कोहली अपने मुंह से कुछ निकालकर गेंद को चमकाते दिख रहे है। दावा किया गया है कि वीडियो भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच का ही है।
वीडियो में विराट दाहिने हाथ की उंगली से मुंह में मौजूद मिंट निकाल रहे हैं। उसके स्लाइवा को गेंद पर लगाने के बाद कोहली बॉल को चमका रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान डु प्लेसिस पर भी यही आरोप लगे थे। बॉल टेंपरिंग के आरोप लगने के बाद हालांकि डु प्लेसिस को तीसरा टेस्ट खेलने की इजाजत मिल गई है, लेकिन मैच फीस का कुछ हिस्सा दंड के रूप में काटा जाएगा।
कोहली और डु प्लेसिस का बॉल को शाइन करने का तरीका एक ही है। ऐसे में विराट कोहली पर भी आर्टिकल 2.2.9 के तहत ऐसे ही चार्ज लग सकते हैं।
https://www.sabguru.com/karnataka-high-court-vacates-intriem-stay-proceedings-cricketer-amit-mishra/