झुंझुनू। झुंझुनू जिले के चिड़ावा इलाके में मंगलवार शाम को गोवला गांव में अचानक सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई और सात जन झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक गोवला गांव की सोलाना रोडपर चेतराम मेघवाल के मकान पर उसकी 17 वर्षीया बेटी सरिता खाना बना रही थी कि अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली।
सरिता के चिल्लाने पर उसके पिता, मां और बहनों के अलावा रिश्तेदार बचाने के लिए रसोई पहुंचे तो आग और भडक़ गई।जिसके बाद सभी चपेट में आ गए। आग लगने से जब मकान में हो-हल्ला हुआ तो कुछ पड़ोसी भी बचाने के लिए पहुंचे।
इस दौरान एक पड़ोसी भी झुलस गया। सभी घायलों को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल ले जाया गया। जहां पर सरिता की हालत गंभीर बनी हुई है। चेतराम का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में 40 वर्षीय चेतराम, उसकी पत्नी ललिता, 10 वर्षीया बेटी मुस्कान, 13 वर्षीया बेटी दीपिका, पड़ोसी 25 वर्षीय देवीलाल तथा सुलताना निवासी रिश्तेदार 17 वर्षीय प्रकाश भी झुलस गए। जिन्हें बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।