Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
UPSC topper tina dabi set to marry rank 2 holder Athar aamir Khan
Home Breaking सोशल मीडिया पर भी हिट हैं यूपीएससी टॉपर टीना की रिलेशनशिप के चर्चे

सोशल मीडिया पर भी हिट हैं यूपीएससी टॉपर टीना की रिलेशनशिप के चर्चे

0
सोशल मीडिया पर भी हिट हैं यूपीएससी टॉपर टीना की रिलेशनशिप के चर्चे
UPSC topper tina dabi set to marry rank 2 holder Athar aamir Khan
UPSC topper tina dabi set to marry rank 2 holder Athar aamir Khan
UPSC topper tina dabi set to marry rank 2 holder Athar aamir Khan

नई दिल्ली। केंद्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की टॉपर टीना डाबी आजकल अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसी परीक्षा में दूसरा स्थान पाने वाले अतहर आमिर-उल-शफी ख़ान के साथ संबंधों को लेकर खूब चर्चा में हैं।

गत 9 नवम्बर को फेसबुक पर टीना डाबी के नाम से बने एक फेसबुक प्रोफाइल पर स्टेटस अपडेट किया गया था कि “इन अ रिलेशिपशिप विथ अतहर आमिर खान”। इसके बाद मीडिया जगत में यह खबर तेजी से फैलने में समय नहीं लगा कि यूपीएससी में शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा करने वाले जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

हालांकि दोनों ने रिलेशनशिप कभी किसी से छिपाया नहीं है बल्कि फेसबुक पर एक साथ खिंची कई तस्वीरों को शेयर भी किया है। जिसके बाद फेसबुक पर उन्हेें बधाई देने वालों का तांता लग गया।

UPSC topper tina dabi set to marry rank 2 holder Athar aamir Khan
UPSC topper tina dabi set to marry rank 2 holder Athar aamir Khan

टीना और अतहर इस समय मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आईएएस अफसर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पहली बार दोनों की मुलाकात नई दिल्ली स्थित कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के नार्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में 11 मई को हुई थी।

टीना दिल्ली की हैं और अतहर जम्मू-कश्मीर के मूल निवासी हैं। मीडिया में आई खबरों के अनुसार टीना एक स्वतंत्र विचार वाली आत्मनिर्भर महिला है और वह मानती है कि उन्हें अपनी जिंदगी के फैसले खुद करने का हक है।

टीना और अतहर के परिवार वाले भी इस रिश्ते से खुश हैं। टीना मानती हैं कि किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ प्यार या शादी करने पर कुछ लोग अंगुली उठाते ही हैं लेकिन ऐसे लोग समाज में केवल पांच प्रतिशत होते हैं। समाज का बड़ा तबका इससे खुश ही होता है। टीना के अनुसार फेसबुक पर ज्यादातर लोगों ने उनके फैसले की प्रशंसा ही की है।