चेन्नई। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं पटकथा लेखक के सुभाष का बुधवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्रियां हैं।
सुभाष का युवावस्था से ही फिल्मों के प्रति बहुत लगाव रहा। सुभाष ने अपना फिल्मी कैरियर कमल हासन अभिनीत फिल्म ‘नायकन’ के निर्माता मणि रत्नम के सहायक के रूप में शुरू किया था।
उन्होंने प्रभु एवं आमला स्टारकॉस्ट वाली ‘कलियुगम’ के जरिये स्वतंत्र फिल्म निर्माता के रूप में काम की शुरुआत की। वह विजयकांत और भानुप्रिया की प्रमुख भूमिका वाली फिल्म ‘छतरियां’ से लोकप्रिय हुए। मणिरत्नम निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर काफी धमाल मचाया।
सुभाष ने अपने फिल्मी कैरियर में 20 से अधिक फिल्मों का निर्देशन किया तथा सत्यराज, खुशबू, अजित, राधिका, प्रभुदेवा और बहुत से अन्य प्रसिद्ध कलाकारों के साथ काम किया। उन्होंने बहुत सी फिल्मों की पटकथा भी लिखी, जिनमें शाहरुख खान स्टारर ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ तथा अक्षय कुमार की ‘हाऊसफुल-3’ शामिल है।