नई दिल्ली। नोट बंदी के बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दिल्ली पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सत्ताइस लाख रुपए की नई करेंसी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की इंटर स्टेट सेल के डीसीपी भीष्म सिंह और एसीपी संजय सहरावत की टीम ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सत्ताइस लाख रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक ये पैसे मुंबई से लाए गए थे। पकड़े गए दोनों व्यक्ति, अजीत पाल सिंह और राजेंद्र दिल्ली के रहने वाले हैं। वे हरियाणा नंबर की फॉर्चूनर कार से थे और पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली है।
पुलिस के मुताबिक यह गैंग पुराने नोट लेकर कुछ प्रतिशत काटकर नए नोट देने का काम करता है। फिलहाल क्राइम ब्रांच और इनकम टैक्स की टीम मामले की जांच में जुटी है।
https://www.sabguru.com/will-no-counter-exchange-old-rs-500-rs-1000-notes-25th-november/
https://www.sabguru.com/demonetisation-toll-exemption-highways-till-december-2/